Why is there mourning in Pakistan after India’s ‘sixer’? The reason will surprise you

भारत ने ऐसा ‘सिक्सर’ मारा है कि पूरी दुनिया स्तबध है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में मातम छाया हुआ है. वास्तव में विदेशी दौलत में इजाफे के मामले में भारत को लगातार छटे हफ्ते सफलता मिली है. इसका मतलब है कि भारत के फॉरेक्स रिजर्व में लगातार 6वें हफ्ते में इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद भारत का कुल रिजर्व करीब 678 अरब डॉलर हो गया है. इन 6 हफ्तों में 39 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.

वहीं दूसरी ओर पड़ोसी देश में इस हफ्ते माहौल पूरी तरह से गमगीन देखने को मिला. पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद पाकिस्तान 15.66 डॉलर देखने को मिला है. खास बात तो ये है कि भारत का फॉरेक्स रिजर्व 43 गुना ज्यादा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दोनों देशों के फॉरेक्स रिजर्व को लेकर किस तरह का डाटा सामने आया है.

लगातार 6वें हफ्ते बढ़ोतरी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 1.57 अरब डॉलर बढ़कर 677.83 अरब डॉलर हो गया. लगातार छठे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है. चार अप्रैल को समाप्त पिछले सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 10.87 अरब डॉलर बढ़कर 676.27 अरब डॉलर हो गया था. इन 6 हफ्तों में भारत के फॉरेक्स रिजर्व में 39.14 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. सितंबर 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.89 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

गोल्ड रिजर्व में इजाफा

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 89.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर बढ़कर 574.98 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित फॉरेन करेंसी असेट्स में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 63.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 79.99 अरब डॉलर हो गया. एसडीआर 60 लाख करोड़ डॉलर घटकर 18.36 अरब डॉलर रहा. केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 4.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.50 अरब डॉलर हो गया.

पाकिस्तान के रिजर्व में गिरावट

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में 127 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमी आई है. एसबीपी ने कहा कि 11 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान बैंक का कुल विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 10.57 बिलियन डॉलर था. कमर्शियल बैंकों द्वारा रखे गए शुद्ध विदेशी भंडार लगभग 5.09 बिलियन डॉलर रहे. दक्षिण एशियाई देश द्वारा रखे गए कुल तरल विदेशी भंडार लगभग 15.66 बिलियन डॉलर दर्ज किए गए.

Leave a Comment